जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ में चातुर्मास की तैयारियां प्रारंभ

जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ में चातुर्मास की तैयारियां प्रारंभ

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 16 जून ।।हर वर्ष की तरह चातुर्मास का समय नजदीक आ रहा है। इसी परिपेक्ष में जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की बैठक मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज बैद, अन्य ट्रस्टी नरेश गोलछा ,श्रीचंद कोचर ,ज्ञानचंद ज कोठारी ,मनीष छाजेड़ एवं अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में 7 जून को जैन बगीचे में हुई। बैठक में आने वाले चातुर्मास के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित सभी ट्रस्टियों एवं सभी सदस्यों की सहमति से चातुर्मास व्यवस्था समिति का संयोजक नरेश बैद को बनाया गया ।
सीए सुरेश गांधी को सचिव नियुक्त किया गया है। अजय गोलछा को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । इस वर्ष चातुर्मास करने के लिए छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि परम पूज्य मनोहर जी महाराज साहेब की शिष्या कीर्ति प्रभा श्रीजी महाराज साहेब की शिष्या दर्शन प्रभा श्री जी महाराज, ज्ञान प्रभा श्री जी महाराज ,चारित्र प्रभा श्रीजी महाराज पधारने वाले हैं।राजनांदगांव के लिए सौभाग्य की बात है नगर की बिटिया रमेश जी भारती जी गोलछा की सुपुत्री का दीक्षा के पश्चात अपने गृह नगर में प्रथम चातुर्मास होने जा रहा है।ज्ञान प्रभा श्रीजी महाराज साहेब राजनांदगांव के गोलछा परिवार की सुपुत्री है जिन्हें पहले सब पूनम दीदी के नाम से जानते थे । साध्वियों के आगमन को लेकर के पूरे श्री संघ एक उत्साह का माहौल है। 21 जून को साध्वी जी का मंगल प्रवेश सुबह 7:30 बजे गायत्री मंदिर चौक से होगा। चातुर्मास कार्यकारिणी में स्वागत एवं मार्गदर्शन समिति में मनोज बैद ,श्रीचंद कोचर, मनीष छाजेड़ , ज्ञानचंद कोठारी ,नरेश गोलछा ,भंवर लाल लालवानी, प्रेमचंद गोलछा ,भीकमचंद छाजेड़, नरेश डाकलिया, अजय सिंगी, श्रीमती सरला लुनिया, सरोज गोलछा, श्रीमती संगीता बैद को प्रभार दिया गया है। इसी के साथ साथ अर्थव्यवस्था विभाग, भोजनशाला विभाग, भोजन वितरण व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम , पंडाल व्यवस्था , आवास व्यवस्था आदि का प्रभार विभिन्न सदस्यों को सौंपा गया। उक्त जानकारी जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज बैद एवं चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक नरेश बैद ने दी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से इस चातुर्मास को सफल बनाने की अपील की है।

Chhattisgarh