(संजू महाजन की रिपोर्ट)
खैरागढ़-छुईखदान-गंडइ (अमर छत्तीसगढ़)। जिले में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पांडादाह में इस वर्ष तिथि के अनुसार आषाढ़ शुक्ल 2 (अरजदूज) रथयात्रा 20 जून को आयोजित है। व्यवस्था को लेकर मंदिर सेवा समिति की बैठक में निर्णय लिया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा मेला में व्यापारियों से किसी व्यक्ति प्रकार के टैक्स नहीं लिया जाएगा।
मंदिर सेवा समिति व क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है प्रतिवर्ष अनुसार पांडादाह में तीन दिवसीय रथयात्रा पर्व में 3 दिनो तक मांस मदिरा का सेवन पूरी तरह से प्रबंधित रहेगा ! तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 19 जून प्रथम दिन अखंड राम नाम संकीर्तन के साथ रथयात्रा पर्व का शुभारंभ किया जाएगा!
20 जून को ठीक दोपहर 12 बजे रथयात्रा पर्व के दौरान भगवान श्री जगन्नाथ जी, (बहन) देवी सुभद्रा जी, बड़े भैया बलदाऊ जी के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी देवता पंडित पुरोहित व भक्तों के कंधों में बैठकर मंदिर परिसर की 5 परिक्रमा कराई जाएगी, परिक्रमा के दौरान प्रसिद्ध बैंड पार्टी के साथ धर्मप्रेमी प्रभु के अनंत नाम के जयकारे के साथ हज़ारों की संख्या में विशाल जनमानस रहेंगे।
सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल जी रथयात्रा में पहुंचेंगे! विधायक भुनेश्वर बघेल द्वारा मंदिर परिसर में समुदायिक भवन वृद्धाआश्रम के लिए 10 लाख रूपये व परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है इसी प्रकार सांसद संतोष पांडे ने सामुदायिक भवन वृद्धाआश्रम के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है जिसका भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के करकमलों द्वारा विशाल जनसमुदाय व दर्शन के लिए पहुंचे धर्मप्रेमी एवं आसपास क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में किया जायेगा।