अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों की ली बैठक

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों की ली बैठक

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)दिनांक 26.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा अपने कार्यालय में थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर उन्हें अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाशों, अवैध नशीले पदार्थो की खरीदी-बिकरी व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रति दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संध्या पैदल पेट्रोलिंग करने हेतु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया साथ ही यह भी कहा गया कि थाना प्रभारी स्वयं संध्या गश्त के दौरान अपने दलबल के साथ गश्त पर निकलेंगे साथ ही रात्रि को भी नित्य गश्त जारी रहेगा। गश्त के दौरान चौक चौराहों में पाइंट ड्यूटी, पैदल पेट्रोलिंग, मोटर सायकल पेट्रोलिंग, शहर के आउटर में वाहन चेकिंग, बाजार-हाट में पेट्रोंलिंग एवं रात्रि गश्त करेंगे व अपराधिक तत्वों पर नजर रखने निर्देशित किया गया है। इस बैठक में थाना प्रभारी थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगांव, घुमका, ओ.पी. प्रभारी चिखली, चिचोला, सुरगी, और तुमड़ीबोड़ सम्मिलित हुए।
Chhattisgarh