रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नियमितीकरण समय 6 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों के समर्थन की झड़ी लग चुकी है अभी तक कुल 24 संगठन समर्थन दे चुके हैं।
आपको बता दें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिनांक 18 19 20 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विधानसभा घेराव और आंदोलन किया जाने वाला है जिसके समर्थन में नगरी निकाय अनियमित कर्मचारी संघ जगदलपुर ने समर्थन किया है, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी भृत्य कर्मचारी संघ के संयोजक मिथिलेश मस्तके, छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में रसोईया के रूप में काम करने वाली 86000 रसोईया अपने संगठन छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त महासंघ के द्वारा समर्थन दिया गया है, छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी 25000 स्वच्छता दीदी महिला पुरुष ने अपने संगठन छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पवन नायक द्वारा समर्थन दिया गया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया कि दिनांक 23 जून 2023 को नया रायपुर के इंद्रावती भवन में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत की गई थी जिसमें अनियमित कर्मचारियों की ओर से उन्हें बुलाया गया था इस बैठक में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की आगामी आंदोलन के रणनीति पर चर्चा की जानी थी जिस पर रवि गढ़पाले ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को शामिल करने हेतु अनुरोध किया जिसे वहां उपस्थित समस्त प्रांत अध्यक्षों ने स्वीकार करते हुए मांग को शामिल कर लिया है बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आगामी माह में 7 जुलाई को एकदिवसीय आंदोलन उसके पश्चात 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक प्रदेश के 2,15,267 कर्मचारियों का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है।