रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नियमितीकरण समय 6 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों के समर्थन की झड़ी लग चुकी है अभी तक कुल 25 संगठन समर्थन दे चुके हैं।
आपको बता दें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिनांक 18] 19] 20 ,oa 21 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विधानसभा घेराव और आंदोलन किया जाने वाला है जिसके समर्थन में नगरी निकाय अनियमित कर्मचारी संघ जगदलपुर ने समर्थन किया है, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी भृत्य कर्मचारी संघ के संयोजक मिथिलेश मस्तके, छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में रसोईया के रूप में काम करने वाली 86000 रसोईया अपने संगठन छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त महासंघ के द्वारा समर्थन दिया गया है, छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी 25000 स्वच्छता दीदी महिला पुरुष ने अपने संगठन छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पवन नायक द्वारा समर्थन दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी विद्यालयों में साफ सफाई के काम करने वाले छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के सभी 43301 कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है, रायपुर नगर निगम के सुडा में कार्यरत कर्मचारिय,मंत्रालयीन कर्मचारियों ने अपने संगठन नवा रायपुर कर्मकार कल्याण संघ के द्वारा पूर्ण सहमति प्रदान किया गया है।
छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कमल नारायण साहू एवं प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा जी ने अपने 7000 कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए भी पूर्ण सहमति प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार लावत्रे, प्रांतीय महासचिव चंद्रिका प्रसाद मोगरे प्रांतीय संगठन सचिव विकास दास ने 2872 कर्मचारियों का समर्थन पत्र प्रेषित किया है। दैनिक वेतन भोगी छत्तीसगढ़ दुग्ध कर्मचारी संघ के 500 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रदेश महामंत्री श्री कृष्णा कुमार यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश लघु वनोपज सीनियर जूनियर एग्जीक्यूटिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव तिवारी एवं छत्तीसगढ़ नवीन व्यवसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ के 1200 कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष विनय हरवंश ने महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता समूह छत्तीसगढ़ के 2000 अतिथि व्याख्याता प्रदेश अध्यक्ष श्री लव कुमार वर्मा एवं सचिव श्री शिवम पटेल ने समर्थन पत्र प्रेषित किया साथ ही छत्तीसगढ़ उप पंजीयन एवं मुद्रांक जूनियर एसोसिएट कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के 260 कर्मचारियों के प्रदेश सचिव श्री हितेश साहू ने समर्थन पत्र प्रेषित किया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया कि दिनांक 23 जून 2023 को नया रायपुर के इंद्रावती भवन में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत की गई थी जिसमें अनियमित कर्मचारियों की ओर से उन्हें बुलाया गया था इस बैठक में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की आगामी आंदोलन के रणनीति पर चर्चा की जानी थी जिस पर रवि गढ़पाले ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को शामिल करने हेतु अनुरोध किया जिसे वहां उपस्थित समस्त प्रांत अध्यक्षों ने स्वीकार करते हुए मांग को शामिल कर लिया है बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आगामी माह में 7 जुलाई को एकदिवसीय आंदोलन उसके पश्चात 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है ।