(पुनर्मूल्यांकन में बढे़ अंक )
राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 28 जून। कोरोनाकाल के दौरान अध्ययन के क्षेत्र में रिक्तता आई थी, उसे अपने कर्म कौशल से पाटते हुए तथा ऐसे समय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए भारत में तृतीय स्थान प्राप्त करना अत्यंत ही गौरव की बात है। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगान्तर पब्लिक स्कूल की छात्रा तन्वी बिंदल ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में 99 % अंक अर्जित करके भारत में तृतीय स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है।
तन्वी फिजिकल एजुकेशन के 95 नंबर से संतुष्ट नहीं थी। उसने अपने पुनर्मूल्यांकन का फार्म भरा, जब इसका आज रिजल्ट आया तो उसकी खुशी का पारावार नहीं रहा। सीबीएसई के मूल्यांकनकर्ताओ की लापरवाही भी छात्रा के आत्मविश्वास को डिगा नहीं पायी। उसे इस विषय में 4 नंबरों का इजाफा होने पर 99 नंबर प्राप्त हो गए है। इससे उसकी ऑल इंडिया रैंकिंग ऊपर आ गई है। अब तन्वी पूरे भारत में तृतीय स्थान अर्जित करते हुए नया इतिहास रचा है।
राजनांदगाँव के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने 99% प्रतिशत अंक के साथ स्टेट में टाप और भारत में तृतीय स्थान अर्जित किया है। इन नंबरों का इजाफा होने से तन्वी की माता दीप्ति बिंदल एवं पिता अमित बिंदल ने खुशी प्रकट की है और सीबीएसई के इस तरह के लापरवाही से परिपूर्ण मूल्यांकन के लिए दुख भी व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी की मँगवाई गई, तब पता चला कि एक प्रश्न में तीन अंक मिले है, पर उसका टोटल नहीं हुआ है।उन्होंने आगे बताया कि एक प्रश्न में एक नंबर के लिए क्लेम किया गया था, क्योंकि उसमें एक नंबर कम मिला था। अब वर्तमान में उक्त छात्रा ने अंग्रेजी में 99, इकोनॉमिक्स में 97,बिजनेस स्टडी में 100,एकाउंटेंसी में 100, फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक अर्जित करके विद्यालय, जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता के सहित पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है ।
इस सुखद समाचार से युगांतर के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रबन्ध समिति अत्यंत प्रसन्न है। छात्रा को बधाई देने का तांता लग गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रबन्ध समिति ने तन्वी को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की है। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक(अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष तरूण महापात्रा, बिजनेस स्टडी शिक्षिका भावा रमेश, एकाउंटेंसी शिक्षिका दीप्ति बिन्दल, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष कंचन सोहल ,पी ई शिक्षिका वन्दना सिंह, गणित विभागाध्यक्ष ललित महोबिया , स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष व पी आर ओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव, प्रधान पाठिका रीमा अरोरा शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ सहित युगांतर परिवार ने तन्वी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।