हनफी मस्ज़िद गोलबाजार का मुतवल्ली चुनाव सम्पन्न शेख मोहम्मद बने मुतवल्ली

हनफी मस्ज़िद गोलबाजार का मुतवल्ली चुनाव सम्पन्न शेख मोहम्मद बने मुतवल्ली

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) छ.ग राज्य वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार हनफी मस्ज़िद गोलबाजार के मुतवल्ली का चुनाव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव की अध्यक्षता मे चुनाव समिति का गठन किया गया है। जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम जारी कर चुनाव की समस्त प्रक्रिया अपनाकर अरुण कुमार वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव के मार्गदर्शन में तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रफुल्ल कुमार गुप्ता व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार श्री एन.के.पटेल की देख रेख में 01 जुलाई 2023 को निशात मंजिल मुस्लिम जमात खाना जूनीहटरी में हनफी मस्जिद गोलबाजार के मुतवल्ली का चुनाव पूरी पारदर्शिता से सुबह 07:30 बजे से 3 बजे तक मतदान करवाया गया। जिसके बाद 3:30 बजे से 5 बजे तक मतगणना की गई।

मतदान में कुल 871 मतों में से 560 मत पड़े, दो प्रतिभागी जनाब तनवीर अहमद को 270 मत एवं जनाब शेख मोहम्मद को 281 मत प्राप्त व 9 मत खारिज हुए, इस तरह शेख मोहम्मद उक्त चुनाव में 11 मतों से निर्वाचित हुए। जिसकी घोषणा तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर हनफ़ी मस्ज़िद गोलबाजार द्वारा की गई व मतदान व मतगणना स्थल में निर्वाचन का घोषणा पत्र विजयी प्रतिभागी जनाब शेख मोहम्मद को प्रदाय किया गया।

उक्त समस्त प्रक्रिया में मुख्य रूप से सहायक आबिद बेग राजगामी सम्पदा चुनाव समिति के सदस्य खालिद अंसारी, अब्दुल हकीम, तालिब जोया, रिफत बेग, डॉ. तहजीब अख़्तर, आसिम अहमद साकिर खॉन, अमन बीबा, इमरान खान, इदरीश खान, सय्यद इकबाल, सीमाब कुरैशी, रज्जाक अंसारी व प्रतिभागियो के प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे। उक्त जानकारी चुनाव समिति के सदस्य सुहैल रिजवी ने दी।

Chhattisgarh