बाफना ज्वेलर्स में हुई चोरी दर्जन भर गिरफ्तार85 लाख के सोना-चांदी जेवर बरामद

बाफना ज्वेलर्स में हुई चोरी दर्जन भर गिरफ्तार85 लाख के सोना-चांदी जेवर बरामद


बालोद (अमर छत्तीसगढ) 2 जुलाई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आंनद छाबड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना अर्जुन्दा के अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 457,380, 34 भादवि के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु बालोद से विषेष टीम गठित किया गया था। उक्त प्रकरण में 12 आरोपियो को चोरी के मषरूका करीबन 85 लाख सोने, चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लगभग दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गत 24-25 जून की रात्रि को जिले के अर्जुंदा स्थित बाफना ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने एक करोड़ से अधिक सोने-चांदी के जेवरात तथा पोने दो लाख नगद की चोरी कर लिए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक -138/2023 धारा 457,380, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान टीम के द्वारा ग्राम अर्जुन्दा जाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विषेष संसूचना एवं पाये तथ्यो तकनीकी साक्ष्यो के माध्यम से महत्वपूर्ण मास्टर प्लान तैयार कर टीम के द्वारा अलग अलग क्ष़़ेत्रो में जाकर वहां से आरोपियो के संबध में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया जिसमें एक संदेही चारपहिया वाहन व 04 संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया, टीम द्वारा जिला बालोद से राजनांदगांव , गोदिंया, नागपुर, सावनेर महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से एनालिसिस कर राजनांदगांव में एक टीम कैम्प कर काफी मेहनत से प्रकरण में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व संदेही गाडी के राजनांदगाव मे पहले से होना पाया गया उसके आधार पर 01 आरोपी लाखन सिंह भाटिया एवं महेष वालमिकी निवासी राजनांदगाव की पहचान होने पर उसे पकडकर उससे बारिकी से पूछताछ किया गया वह अपने कथन में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबंल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानो की रेकी करता था, बाद उसके संबध में अपने साथी महेष व पांढुुर्णा मध्यप्रदेष निवासी चंरण सिंह व संगम सिंह को सूचना देता था सूचना पाकर दोनो आरोपी राजनादगांव लाखन सिंह के घर में आये 10 दिन तक उसके घर में रूककर लगातार बालोद अर्जुन्दा देवरी के आसपास रेकी कर चोरी का योजना बनाए , और दिनंाक 24/25.06.2023 की दरम्यिानी रात को चंरण सिंह ,संगम सिंह, लाखन सिंह व महेष वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा से अर्जुन्दा बाफना जेवलर्स जाकर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में रखे सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम तथा नगदी रकम 1,78,000 रूपये एवं दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर किमती जुमला 95 लाख को चोरी कर ले गये चोरी के बाद चारो लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुच कर चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बाट कर लाखन सिंह व महेष वालमिकी अपने घर राजनांदगाव व चंरण सिंह व संगम सिंह अपने घर पांढुुर्णा मध्यप्रदेष चलें गये।
मध्यप्रदेश की लोकल पुलिस के द्वारा चंरण सिंह व संगम सिंह के संबध में बताया की वह दोनो पाढुुर्णा मध्यप्रदेष के नामी अपराधी है जिसके खिलाफ कई राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष में कई प्रकरणो में अपराध दर्ज है। और ये दोनो काफी शातिर अपराधी है महाराष्ट्र और मध्यप्रदेष पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाल कर हमला कर बार भाग गये है कई राज्यो की पुलिस इन दोनो अपराधियों को ढूढ रहे थे।

Chhattisgarh