खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (अमर छत्तीसगढ़) । जिले के उदयपुर ग्राम के स्कूल प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव और सीसी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर गोपाल वर्मा उपस्थित थे।
उदयपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव और उदयपुर से मुख्य मार्ग तक 1करोड़ 51 लाख के लागत से बनने वाले सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवांगन ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा राज्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए प्रवेश उत्सव मनाते है। आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बड़ी है और किसान समृद्घि की राह पर आगे बड़े हैं। कल उदयपुर में पहुंच मार्ग लागत 1करोड़ 51 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर सभा और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐ खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, भवन सन्निर्माण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने किया। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश कराएं, नि:शुल्क शिक्षा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। ग्रामवासियों ने खाद गोदाम को स्कूल से हटाने की मांग की, जिस पर गिरीश देवांगन ने मुहर लगाई। स्कूल का नामकरण स्व. राजा देवव्रत सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई, जिसे प्रक्रिया में लेने कहा गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम उदयपुर में सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पालक, ग्रामवासी उपस्थित थे।