पेशनर्स ने डॉ. रमनसिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पेशनर्स ने डॉ. रमनसिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 7 जुलाई।
ई. पी. एस. 95 पेशनर्स एसोसिएशन की राजनांदगांव जिला ईकाई के सदस्य अपनी मांगों के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रायपुर प्रवास पर ज्ञापन सौंपा। पेंशनर्स की ओर से यह ज्ञापन राजनांदगांव के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने सौंपा।


उक्ताशय की जानकारी देते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला ईकाई के सचिव मों. फारूख ने बताया कि कल संध्या पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के प्रयास व सहयोग से रायपुर में डॉ. रमनसिंह से उनके निवास पर मुलाकात की एवं पेंशनर्स की मांगों से अवगत करवाया। प्रधानमंत्री के व्यस्ततम कार्यक्रम की वजह से समय न‌ मिलने के कारण प्रतिनिधि मंडल में राज्य ईकाई के अध्यक्ष एल. एम. सिद्दीकी, जिला ईकाई के अध्यक्ष आर. के. वर्मा, एजाजुर्रहमान, सुनील बाजपेयी एवं नजीर भाई ने डॉ. रमनसिंह से मुलाकात की एवं पेंशनर्स की समस्याओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया।

डॉ. रमन सिहं ने पेंशनर्स की समस्याओं को न्यायसंगत माना एवं उनकी ओर से प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपने का अनुरोध सहर्ष स्वीकार किया। मांगपत्र में न्यूनतम पेंशन रु. 7500 एवं महंगाई भत्ता दिये जाने, वयोवृद्ध पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा दिये जाने सहित अनेक मांगो का ब्योरा दिया गया है।

Chhattisgarh