ट्रैफिक पुलिस ने की मॉडिफाई साइलेंसर वाहनो एवं यातायात उल्लंघन पर कार्यवाही

ट्रैफिक पुलिस ने की मॉडिफाई साइलेंसर वाहनो एवं यातायात उल्लंघन पर कार्यवाही

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 7 जुलाई।

ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर ने शुक्रवार को मॉडिफाई साइलेंसर वाले 17 बुलेट वाहन चालकों एवं यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं मॉडिफाई साइलेंसर युक्त लगे वाहनों पर कार्यवाही के पूर्व में डीएसपी संजय साहू को निर्देश दिए गए है।
जिसके तारतम्य में निरंतर नोपार्किंग में खड़ी वाहनों एवं विशेष रूप से मोडिफाइ साइलेंस युक्त बुलेट वाहनो, नशे में वाहन चलाने,नाबालिक वाहन चालक,गलत दिशा में वाहन चलाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही शहर के मुख्य चौक चौराहों में निरंतर की जा रही है।


आज की कार्यवाही में कुल -93 वाहनो से कुल-37,100 प्रशमन शुल्क काटा गया जिसमें 17 बुलेट पर मोडिफाई साइलेंसर एवं नोपार्किंग में खड़ी 30 वाहनो पर कार्यवाही की गई।

Chhattisgarh