शहर में आज निकलेगी महाकाल पालकी की प्रथम यात्रा

शहर में आज निकलेगी महाकाल पालकी की प्रथम यात्रा


शिव भक्तों में है भारी उत्साह
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 9 जुलाई। भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना इस साल पूरे 2 महीने का पड़ रहा है। यह शिव भक्तों के लिए बड़ा अवसर है कि उनकी भक्ति अधिक से अधिक की जाए इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के शिव भक्तों द्वारा आठ अलग-अलग सोमवार को पालकी यात्रा निकलेगी। पहली चंद्रमौलेश्वर भगवान की महाकाल पालकी यात्रा सोमवार, 10 जुलाई दोपहर 2:30 बजे से नंदई हाट बाजार से निकलेगी।

शिव भक्तों ने पालकी यात्रा का विवरण देते हुए बताया कि यात्रा इस प्रकार से हैं – प्रथम यात्रा – नंदई हाटबाजार से गंज चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, काली माई मंदिर, अग्रसेन चौक, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, महाकाल चौक, गांधी चौक होते हुए शिव मंदिर बांसपाई पारा तक। पूरी यात्रा के दौरान भजन गायक श्री खिलेश यादव दुर्ग अपनी स्वर लहरी से भक्तों का मनोरंजन करेंगे।

पालकी यात्रा जब कामठी लाइन में स्थित सत्यनारायण मंदिर में पहुंचेगी तब वहां हरि का हर से मिलन भी होगा, यथार्थ भगवान विष्णु का भगवान शंकर से मिलन होगा। महाकाल मंदिर समिति एवम् शिव भक्तों ने आम श्रद्धालु जनों से महाकाल की पालकी यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

Chhattisgarh