ओबीसी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी की जानकारी 15 दिवस के भीतर भेजने के निर्देश

ओबीसी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी की जानकारी 15 दिवस के भीतर भेजने के निर्देश

*रायपुर, (अमर छत्तीसगढ) 20 अक्टूबर 2021/ राज्य में कार्यरत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी 15 दिवस के भीतर क्वांटिफियेबल डाटा आयोग को प्रेषित करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को जारी पत्र के साथ जानकारी देने के लिए निर्धारित प्रपत्र भी प्रेषित किया गया है।

इस निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मंगल फांट का उपयोग करते हुए निर्धारित अवधि में क्वांटिफियेबल डाटा आयोग के मेल आई.डी. cgstate.qdc@gmail.com पर प्रेषित की जानी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के हितों का संरक्षण की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के पालन में शासन के समस्त विभाग एवं अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल और स्थानीय निकायों में कार्यरत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या, परिवार के सदस्यों की संख्या भेजने के निर्देश दिए गए थे।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित समस्त शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, सभी विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थाएं, सभी महाविद्यालय और सभी स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या भी प्राप्त की जानी है।

Chhattisgarh