स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़), 09 जुलाई 2023। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने आज रविवार को रात्रि 8 बजे कवर्धा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डो का अवलोकन किया और रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात चिकित्सको और स्वास्थ्य स्टॉप की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं की पूरी जानकारी दी। उन्होनें चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई में विशेष ध्यान,स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के सेकेट्री श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड, एसएनसीयू और सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण एवं मरीजों से चर्चा की। उन्होंने मेडिकल वार्ड का निरीक्षण एवं मरीजों तथा उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सालय की सुविधाओं का जायजा लिया । उन्होंने चिकित्सालय के एनआरसी, पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से उपलब्ध सुविधाएं तथा ETAT संबंधी चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली।
उन्होंने मरीजो और उनके परिजनों को उपचार के दौरान मिलने वाले भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ सह सिविल सर्जन श्री सूर्यवँशी, डीपीएम श्रीमती सृष्टि शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh