लगातार 30वर्षो से रक्तदान एवं रक्त सहायता कर रहे है
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 10 जुलाई।
2000 निगेटिव रक्तदाताओं का रक्तदान कराकर मरीजों की जान बचाई
500रक्तदान शिविरो के माध्यम से एवं स्वेक्षिक रक्त दाताओं से लगभग एक लाख यूनिट रक्तदान पिछले 30वर्षो में करा चुके है
(अमर छत्तीसगढ़)आज नगर के सेवा भावी संस्था एवं छत्तीसगढ़ के समाज के लिए अग्रणी रक्त सेवा करने वाले फनेन्द्र जैन को सम्मानित किया गया लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड से उदयाचल को नवाजा गया कार्यक्रम उदयाचल प्रांगण में हुआ अवार्ड देने संस्था से डॉ. अविनाश डी सरकुड़े (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भारतीय जल सेना पूर्व सैनिक
डॉ. नेहा गुप्ता(छत्तीसगढ़ अध्यक्ष)
महेंद्र प्रताप राणा कारगिल विजय सेनानी थल सेना से नगर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख जी के हाथो प्रशस्ति पत्र देकर फनेन्द्र जैन को सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में अर्जुनी निवासी फनेंद्र जैन का सम्मान छत्तीसगढ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने के बारे में बताया गया की श्री जैन जी ने रक्तदान के क्षेत्र में सेवाएं देते हुए रिकॉड बनाया है उन्होंने 109 बार रक्तदान किया है 1 लाख यूनिट रक्तदान शिविरो के माध्यम से एवं स्वैच्छिक रक्तदान करा कर कितनी ही जाने बचाए है उन्होंने दुर्लब कहे जाने वाले निगेटिव ग्रुप के ब्लड दो हजार यूनिट तथा पॉजिटिव ग्रुप यूनिट के ब्लड भी यूनिट से ज्यादा दान कराया है आयोजन में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सदस्यगण नेहा गुप्ता छत्तीसगढ़ अध्यक्ष डॉ नेहा गुप्ता,मनीष बाफना दुर्ग प्रभारी और प्रियंका सोनी राजनादगांव प्रभारी प्रियंक सोनी,डॉक्टर अविनास डी सरकुडे राष्ट्रीय भारतीय जल सेना पूर्व सैनिक महापौर हेमा देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे,भारतीय जैन संगठना के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ पंकज चोपड़ा कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए चिरंजीव जैन प्रदेश में सबसे ज्यादा C A बनाने वाले भाई CA संतोष जैन