महासती श्री विजयश्री, प्रियदर्शनाश्री जी के सानिध्य में एक दिवसीय आत्म ध्यान का आनलाईन साधना शिविर संपन्न

महासती श्री विजयश्री, प्रियदर्शनाश्री जी के सानिध्य में एक दिवसीय आत्म ध्यान का आनलाईन साधना शिविर संपन्न

भिलाई (अमर छत्तीसगढ़) 10 जुलाई। आचार्य युज्य श्री शिवमुनिजी म.सा. के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में
9 जुलाई रविवार को भिलाई 3 में एक दिवसीय आत्म ध्यान का आनलाईन साधना शिविर का आयोजन किया गया । महासती श्री विजयश्री जी म.सा. महासती डा प्रियदर्शनाश्रीजी म.सा. के सानिध्य में जैन मंदिर भिलाई. 3 में रखा गया। जिसमें करीब 65 साधकों ने भाग लिया। इसमें कुल छह भागों में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रार्थना, सोहं, कोहं का ध्यान साधना कराई गई।

में आत्मा हुं सार गर्भित विश्लेषण किया गया योगनिद्रा, आलोचना के बारे में विस्तृत जानकारी ध्यान के द्वारा प्रदान की गई।
शरीर अलग ओर आत्मा अलग-हे आत्मा को अरिहंत से जोड़ने का मार्ग सिखाया है इस शिविर का संचालन डा. श्री अनिलजी कर्नावट एवं साधिका शीतल जैन द्वारा की गई। ध्यान साधना शिविर की पूरी व्यवस्था जैन श्री संघ भिलाई 3 के द्वारा की गई थी। इत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आये साधकों के इसमें भाग लिया।

शिविर की पूरी व्यवस्था जैन श्री संघ भिलाई. ३ द्वारा की गई शिविर में धर्म अजब धर्मेन्द्र छाजेड़ धर्मेन्द्र पारख पारस टारिया ने रों अनुभव को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।

गौतम प्रसादी व्यवस्था एवं आतिथ्य सत्कार में प्रमुख रूप से रुपेश देशलहरा, हेमन्त देशलहरा महावीर संचेती, पुखराज चौरड़िया, सेदीप देशलहरा ने अपना सहयोग दिया ।

Chhattisgarh