शकील अंसारी एवं सुरजीत कौर स्मृति ज़िला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 10 जुलाई।
जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है।
जिसमे तहत बालिका वर्ग में राजनांदगांव इलेवन विरुद्ध दिग्विजय क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दिग्विजय क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज की ,राजनांदगांव इलेवन के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच के 8वे ही मिनट में वसुंधरा ने गोल करते हुए 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई थी जिसे दिग्विजय क्लब की दामिनी ने गोल करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया,मैच में दोनों ही टीम लगातार गोल करने के प्रयास में लगी रही, जिसके चलते मैच के 34वे मिनट में दिग्विजय क्लब की लल्ली ने गोल करते हुए अपने टीम को 1 के मुकाबले 2 गोल से जीत दिलाई।
बालक वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच एम सी इलेवन विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला गया मैच के पूर्व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी , सत्यनारायण शर्मा,जिला हॉकी संघ पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक नीलम चंद ,बालमुकुंद पटेल,छत्तीसगढ़ हॉकी की कोषाध्यक्ष सुश्री आशा थॉमस प्रकाश शर्मा, अजय झा, कुमार स्वामी,शिवा चौबे अनिल यादव, ने मैदान के मध्य जाकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।
दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए रोमांचक पारी का खेल प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों ही टीमो को पहले क्वाटर में 10 वे मिनट तक 2 -2 पेनाल्टी मिला, पर दोनों ही टीम गोल करने में असमर्थ रही मैच के 14वे मिनट में एम सी इलेवन को पुनः पैनल्टी कार्नर मिला जिसे टीम के अमित माथुर ने गोल में बदलकर 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई थी। ये बढ़त को लालबाग के प्रकाश पटेल ने मैच के 18वे मिनट में गोल करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर ला दी। किन्तु एम सी इलेवन के खिलाड़ियो ने पुनः आक्रामक पारी खेलते हुए मैच के 23वे मिनट में तौफीक अहमद के गोल के बदौलत 1 के मुकाबले 2 गोल से बढ़त बनाई थी। मैच के मध्यन्तर के बाद एम सी इलेवन के खिलाड़ियो ने अपने खेल में बदलाव करते हुए आक्रामक पारी खेल का परिचय देते हु मैच के 34वे मिनट और मैच के 36 वे मिनट में आशीष सिन्हा ने गोल करते हुए 1 के मुकाबले 4 गोल की बढ़त बनाई ही थी कि मैच के 38वे मिनट में लालबाग को पुनः पैनल्टी कार्नर मिला जिसे समीर यादव ने गोल में बदल कर स्कोर 2-4 पर ला दिया। लालबाग के खिलाड़ि लगातार गोल करने का प्रयास करती रहे किन्तु एम सी इलेवन के खिलाड़ियो के शानदार खेल के प्रदर्शन के आगे उन्हें कोई सफलता हासिल नही हो पाई और मैच एम सी इलेवन ने लालबाग 2 के मुकाबले 4 पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
आज फाइनल मैच व समापन समारोह , ————–
आज के मैच में , अनुराज श्रीवास्तव, इंदरपाल सिंह,,किशोर धीवर,आँचल साहू,अनिशा साहू,ने निर्णायक की भूमिका निभाई l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता ,उपाध्यक्ष भुषण सॉव, आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ,चंद्रिकाश्रीवास्तव,रणविजय प्रताप सिंग (प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम) नरेश सिन्हा,कुमार स्वामी,प्रशांत तिवारी, चंदन भारद्वाज ,महेंद्र ठाकुर (दाऊ) अशोक नागवंशी, छोटे लाल रामटेके,संजीव पटेल, प्रशांत तिवारी,प्रकाश शर्मा ,दीपक यादव,विकाश वैष्णव,सब्बीर सोलंकी,योगेश दिवेदी, चंदन भारतद्वज,मोहम्मद जावेद,संदीप यादव, अभिनव मिश्रा,सचिन खोब्रागडे, खेमराज सिन्हा, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।
आज बालिका वर्ग का फ़ाइनल मैच दोपहर 3:30 बजे राजनांदगांव स्पोर्ट्स विरुद्ध दिग्विजय क्लब के मध्य खेला जाएगा
बालक वर्ग में फाइनल मैच यूथ क्लब विरुद्ध एम सी इलेवन
के मध्य 4:45 बजे खेला जाएगा।