नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूल बल्देवबाग में पैरेंट्स ओरिएंटेशन सेरेमनी सम्पन्न

नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूल बल्देवबाग में पैरेंट्स ओरिएंटेशन सेरेमनी सम्पन्न


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूल बल्देवबाग में नये सत्र 202&.24 के पाठ्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने के लिए नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूलए बल्देवबाग में कक्षा पहली से तीसरी तक छात्रों के पालकों के लिए ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्र”वलित कर विधिवत् किया गया। ओरिएंटेशन सेरेमनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पालकों को शाला में कक्षावार सालभर के पाठ्यक्रम एवं शाला में होने वाले गतिविधियों से अवगत कराना था।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला की प्राचार्या श्रीमती ईला राठौर मैम द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा को विस्तारपूर्वक पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाला उपप्राचार्या श्रीमती आरती पिल्लई के द्वारा कक्षावार किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल संचालक इंजीण् नीरज बाजपेयी ने उपस्थित समस्त पालकों को संबोधित करते हुए पालकों के शाला के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया किए शाला पालकों के भरोसे को हमेशा सार्थक सिद्ध करेगी। शाला की प्राचार्या श्रीमती ईला राठौर एवं उपप्राचार्या श्रीमती आरती पिल्लई ने उपस्थित समस्त पालकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफलतम बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक.शिक्षिकाए एवं एवं स्टाफ की सहभागिता रही। उक्त जानकारी शाला प्रशासक ने दी।

Chhattisgarh