जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू कांग्रेस में शामिल

जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू कांग्रेस में शामिल


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 12 जुलाई। वरिष्ठ अधिक्ता एवं जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने आज मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।

विप्लव साहू जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय भी वे कांग्रेस के नेताओं के साथ रायपुर पहुंचे थे लेकिन प्रवेश नहीं हुआ था कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन उपचुनाव विधानसभा खैरागढ़ को लेकर सतत सक्रिय है तथा लगातार विधानसभा क्षेत्र में लगातार पहुंच भी रहे है जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मनराखन देवांगन व स्वयं गिरीश देवांगन की पहल महत्वपूर्ण रही है।

आज कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, यशोदा वर्मा तथा थानेश्वर साहू उपस्थित थे। कांग्रेस के लिए विप्लव साहू का कांग्रेस प्रवेश राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान, गंड़ई क्षेत्र के लिए विधानसभा चुनाव में फायदे मंद भी हो सकता है। इसकी चर्चा है गिरीश देवांगन की खैरागढ़ एवं राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में लगातार पार्टीजनों से संपर्क, मतदाताओं से चर्चा सिद्ध करता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन दोनों विधानसभा के लिए प्रत्याशी का चयन निर्विवाद छवि एवं गुटबाजी से दूर की प्राथमिकता अभी से कांग्रेसजनों में चर्चाओं का दौर है।

Chhattisgarh