यातायात पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन करने वाले 11 ऑटो चालकों पर 33 हजार का किया  चालान

यातायात पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन करने वाले 11 ऑटो चालकों पर 33 हजार का किया चालान

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 13 जुलाई। शहर में सुगम, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था एव ऑटो रिक्शा पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा दिए गए थे।

आदेश के इसके परिपालन में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू ने बताया कि आज शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं अन्य भी क्षेत्र से बतौर अभियान ऐसे ऑटो रिक्शा जो नो पार्किंग पर खड़े होते हैं, सवारी क्षमता से अधिक बिठाते हैं अथवा सवारी लटका कर वाहन चलाते हैं, लापरवाही से वाहन चलाने वालो वाहनों पर रैंडम चेकिंग की गई।

इस चेकिंग दौरान वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के समस्त दस्तावेज, परमिट, फिटनेस,बीमा, चालक का वर्दी में ना होना, चालक के बाजू में सवारी बैठा कर चलाना की सघनता से जांच की गई।

आज की कार्यवाही में यातायात पुलिस द्वारा 11 ऑटो से मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत 33,000 का चालान काटा गया।

ऑटो के विरुद्ध कार्यवाही में मंगला यातायात परीक्षेत्र, सरकंडा परीक्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में कार्यवाही की गई।

Chhattisgarh