स्कूल के मासूम बच्चों को खतरनाक ढंग से ले जाते ऑटो चालक पर कार्यवाही एवं अभिभावकों को दी गई “यातायात की शिक्षा”
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 15 जुलाई।
सोशल मीडिया के माध्यम से आज ज्ञात हुआ कि मंगला के आत्मानंद स्कूल के बच्चों को ऑटो चालक द्वारा बहुत ही खतरनाक ढंग से लटका कर ले जाया जा रहा था,सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी डी एस0 पी संजय साहू द्वारा सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे को तत्काल स्कूल भेजकर स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित ऑटो को कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग के सुपुर्द किया गया l
साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगला में यातायात की पाठशाला लगाकर सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे (जिला रोड सेफी सेल यातायात) एवं टीम के द्वारा यातायात की जानकारी दी गई तथा वहां मौजूद छात्र छात्राओं के अभिभावकों को जो अपने बच्चों को स्कूल लेने आए थे उन्हें भी यातायात से जुड़ी सुरक्षात्मक जानकारी दी गई।
इसी क्रम में छात्रों के अभिभावकों एवं विद्यालय के हेड मास्टर को की यातायात मुख्यालय में डी0एस0पी0 श्री संजय साहू ने बैठक ली तथा भविष्य में इस प्रकार की चूक ना हो तथा कभी भी ऑटो मे ओहर सीट बच्चों को ना बैठाया जाएं तथा विद्यालय के हेड मास्टर को भी ऐसे सभी ऑटो चालकों की समुचित जानकारी एकत्र कर रखने की हिदायत दी गई और इस प्रकार खतरनाक ढंग से स्कूली बच्चों को लाने लेजाने वाले वाहनों की जानकारी मिलते ही इस कार्यालय को सूचित करने हेतु हिदायत दी गई।
इसी कड़ी में आरटीओ बिलासपुर द्वारा एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 11 ऑटो की गई जिसमें 08 वाहन फिटनेस एवं 03 वाहन बिना परमिट के पाए जाने पर 22,000/- का चालान काटा गया,साथ ही साथ यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आटो में ओवरलोडिंग, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले ऑटो को कार्यवाही हेतु यातायात मुख्यालय लाया गया।