जैनाचार्य की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज बिलासपुर,  बेमेतरा सहित अन्य शहरों में आज रैली के माध्यम से देगी ज्ञापन

जैनाचार्य की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज बिलासपुर, बेमेतरा सहित अन्य शहरों में आज रैली के माध्यम से देगी ज्ञापन


बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) । विगत दिनों कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है।

इस हत्याकांड के विरोध में तथा जैन साधु-साध्वीयों की सुरक्षा के साथ साथ जैन धर्म, श्रमण तीर्थों व समाज के संरक्षण के लिए सकल जैन समाज बिलासपुर 20 जुलाई (गुरुवार) को राष्ट्रपति/प्रधान मंत्री/राज्यपाल कर्नाटक/मुख्यमंत्री कर्नाटक के नाम से बिलासपुर कलेक्टर को रैली के माध्यम से ज्ञापन देने जा रहा है।

*इस जघन्य अपराध को लेकर सकल विश्व के सभी जैन धर्मावलंबियों में अत्यंत रोष है। अपनी आवाज़ को शासन / प्रशासन तक पहुंचाने के लिए रैली में शामिल निकाली जाएगी

रैली प्रातः 11:30 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन से प्रारम्भ होकर तिलकनगर, मुख्य डाकघर, नेहरू चौक होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस जाएगी। वहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

बेमेतरा
20 जुलाई को पुरे भारत में जैन समाज का प्रतिष्ठान बंद रहेगा
जैन साधु का हत्या किया गया है कर्नाटक में जिसके विरोध में बंद

इसी के तहत कल बेमेतरा सकल जैन समाज का प्रतिष्ठान बंद रहेगा और 11 बजे बेमेतरा कलेक्टर को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा
सकल जैन समाज बेमेतरा जिला बेमेतरा
संजू जैन पत्रकार बेमेतरा

Chhattisgarh