थाना सोमनी पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया ।
नामआरोपी
(1) शाकिब चौधरी पिता सगीर अहमद उम्र 40 साल साकिन CH371,हाऊसिंग बोर्ड कोहका हाल मुक़ाम ग्राम फुलझर ,सोमनी ,राजनांदगांव(छ0ग0)
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 21 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.07.23 के 21:40 बजे अपराध क्रमांक 147/23 धारा 20 (ख)NDPS कायम कर विवेचना में लिया गया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो ग्राम फुलझर में कबाड़ी का काम करता है वह गांजा की बिक्री कर रहा है कि मिलते ही सोमनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले द्वारा टीम गठित करते हुए आज दिनांक 20.07.2023 तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी करते हुए आरोपी (1) शाकिब चौधरी पिता सगीर अहमद उम्र 40 साल साकिन सी एच 371, हाउसिंग बोर्ड कोहका हाल मुकाम ग्राम फुलझर थाना सोमनी जिला राजनांदगांव(छ. ग.)को धरदबोचा आरोपियों के कब्जे से पॉलीथिन में लपेटा हुआ 3 पैकेट गाँजा का वजन झोला सहित 6किलो 405 ग्राम कुल कीमती 57000 रुपये एवम आरोपी द्वारा गांजा बिक्री से प्राप्त रकम 700 रुपये जप्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 147/23 धारा 20(ख) NDPS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से ज़िला जेल राजनांदगाँव भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा पाटले,उनि मनीष सेन्ड सउनि इसराफिल खान आर0 120 बिसराम वर्मा आर0 306 मिलकन वाल्टर महिला आर0 114 राजकुमारी रत्नाकर आर0 1163 तुषार मरकाम एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।