भाजपा शासनकाल में बने फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र कांग्रेस शासनकाल में हुई कार्यवाही -अभिमन्यु मिश्रा

भाजपा शासनकाल में बने फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र कांग्रेस शासनकाल में हुई कार्यवाही -अभिमन्यु मिश्रा

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 22 जुलाई। राजधानी में हुए नग्न प्रदर्शन व उसपर भाजपा नेताओं की बयानबाजी के जवाब में प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा जारी बयान में कहा की इस प्रकार का फूहड़ प्रदर्शन छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में कभी नही हुआ किसी भी मांग को करने का एक तरीका होता है, असल मे यह फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र का पूरा मामला भाजपा शासनकाल का ही है वे बयानबाज़ी केवल प्रदेश की जनता को बरगलाने के उद्देश्य से व कांग्रेस की सरकार पर दोषारोपण के उद्देश्य से कर रहे है, आने वाले चुनावों में होने वाली हार इन्हें अभी से दिख चुकी है इस वजह से वे छत्तीसगढ़ की छवि धूमिल करने बेहद निचले स्तर पर पहले ही जा चुके हैं इस ऐसे प्रदर्शन का विरोध करने के बजाए वे आग लगाने का काम कर रहे हैं इसलिए यह कार्यक्रम भी इन्ही के द्वारा सुनियोजित लगता है ।

   श्री मिश्रा ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि भाजपा ने हमेशा पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों का हनन किया है उनके शासन में फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र बनाये गए व कोई जांच नही हुई कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जांच हुई जिसमें 269 मामले सामने आए जिसमे 40 को बर्खास्त कर दिया गया 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है 90 लोगों ने कोर्ट से स्टे ले आया है और 17 लोगों के पक्ष में अदालत का फैसला आया है 4 लोगों की छानबीन फिर से की जा रही है 102 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, डॉक्टर रमन सिंह के शासनकाल में आदिवासियों के साथ क्या नही हुआ ज़मीन हड़पने से ले कर गोली तक मारी गयी, हमारी सरकार पूर्णतः आरक्षित वर्ग के हितों के साथ खड़ी है ।

Chhattisgarh