मनोहर गोशाला में निर्मित ‘फसल अमृत’ पर इंदिरा गांधी कृषि विवि के वैज्ञानिक कर रहे शोध

मनोहर गोशाला में निर्मित ‘फसल अमृत’ पर इंदिरा गांधी कृषि विवि के वैज्ञानिक कर रहे शोध

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्थित मनोहर गोशाला में निर्मित ‘फसल अमृत’ पर इंदिरा गांधी कृषि विवि के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। शोध की प्रथम रिपोर्ट पर विवि प्रबंधन के वैज्ञानिकों ने गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) से विस्तृत चर्चा की। विवि प्रबंधन ने बताया, मानव स्वास्थ्य के लिए फसल अमृत अति उत्तम है। फिलहाल विवि के वैज्ञानिक अन्य फसलों में फसल अमृत का प्रयोग कर शोध कर रहे हैं। मौसमी सब्जियों व अन्य फसलों पर भी शोध विवि कर रहा है।

गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया, शोध के लिए फसल अमृत शोध के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एल के श्रीवास्तव को प्रदान की गई। साथ ही चरक ऋषि द्वारा निर्देशित दुर्लभ गोबर की चटाई भी भेंट की गई। 

डाकलिया ने बताया, मनोहर गोशाला में निर्मित फसल अमृत पर शोध करने विश्वविद्यालय प्रबंधन अब विद्यार्थियों को पीएचडी कराएगा। इसके लिए गोशाला प्रबंधन से अनुमति मांगी गई है।

Chhattisgarh