जन आक्रोश रैली में भड़के भाजपा नेता
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 25 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाहन पर दक्षिण उत्तर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा आज भूपेश सरकार के सड़क, पुलिया, स्कूल, अस्पताल, शराब,रेत, गौठान, चावल इत्यादि में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5 बजे तक महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आहूत किया गया, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क चावल की व्यवस्था लगातार 28 माह तक कराई । संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की चिंता की, परंतु प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गरीबों के चावल में भी डाका डाला, श्री सिंह ने कहा कि 600 करोड़ रुपए का पीडीएस घोटाला भूपेश सरकार ने किया, उन्होंने बताया कि विधानसभा में पूछे प्रश्न के उत्तर में गरीबों के चावल में से 65000 मेट्रिक टन चावल गायब पाए गए। जिसके प्रत्युत्तर में भूपेश सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। डॉ रमन सिंह ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 370 करोड़ का मेडिकल कॉलेज, 40 करोड़ का दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण, 100 बिस्तर का शिशु मातृ नया अस्पताल, महिला पॉलिटिकल कॉलेज, सुरगी में कृषि महाविद्यालय, टेडसरा में एफपीओ, कमला कॉलेज में छात्रावास, दिग्विजय कॉलेज में भव्य ऑडिटोरियम, हॉकी का राष्ट्रीय स्टेडियम एस्ट्रोटर्फ युक्त, एवं विभिन्न करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण इत्यादी कर राजनंदगांव का नाम प्रदेश में विकास के रास्ते पर अग्रसर किया। डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार के आने के बाद राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया जा रहा है। और विभिन्न कार्यालय यहां से बाहर ले जाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज भूपेश सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है चाहे वह शराबबंदी का मामला हो या फिर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा हो, चुनाव के समय सभी के सभी 36 वादे में भूपेश सरकार फेल साबित हुई है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का कीर्तिमान भूपेश सरकार ने बनाया है, गोबर घोटाला, रेत घोटाला, पीएससी घोटाला, गौठान घोटाला, इत्यादि ऐसे कई घोटाले भूपेश सरकार ने किए हैं । डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज रेत घोटालों के कारण नदियों की दिशा बदल गई, ईरा में रेत खनन के लिए किए गए गड्ढों में दो बच्चों की मौत हो गई, इसी तरह से रेत में घोटाले की पराकाष्ठा तब हो गई जब रेत की लालच में ठेकेदार ने एक लाश को रेत के साथ मिलाकर शहर के व्यस्त जगह पर पहुंचा
रैली के रूप में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गयामहावीर चौक में कार्यक्रम धरना कार्यक्रम के पश्चात दो हजार कार्यकर्ता आक्रोशित स्वर में रैली के रूप में निकले। सर्वप्रथम मानव मंदिर चौक होते हुए, गुरुद्वारा चौक एवं वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेट्स की व्यवस्था की गई थी, जिसे भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा एवं सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश एवं जोश के साथ बैरिकेट्स पार किया, इस दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की भी की गई। परंतु भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम, भारत माता की जय इत्यादि जयघोष करते हुए बैरिकेट्स तोड़ते हुए
महिला स्व सहायता समूह की प्रमुख सदस्य गौरी वैष्णव, बेसबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा तिवारी, नरेंद्र देवदास ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथों भाजपा प्रवेश किया। तीनों को डॉ रमन सिंह ने गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश दिया।इस दौरान प्रमुख रुप से विधानसभा प्रभारी बालमुकुंद देवांगन, गणेश शंकर मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी,खूबचंद पारख,रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, राजेन्कोद्मर गोलछा, नीलू शर्मा, कोमल सिंह राजपूत, रविंद्र सिंह,लीलाधर साहू, रविंद्र वैष्णव, रविंद्र वैष्णव, आभा तिवारी , सुरेन्द्रसिंह बन्नोआना, चंद्रिका डडसेना, तरुण लहरवाणी, हर्ष रामटेके, रोहित चंद्राकर, मनोज साहू कृष्णा तिवारी हकीम खान मोनू बहादुर सिंह, पारुल जैन, रघुवीर वाधवा, शिव वर्मा, रेखा मेश्राम, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।–