पेंशन योजनाओं में 150 रूपए की बढ़ोत्तरी

पेंशन योजनाओं में 150 रूपए की बढ़ोत्तरी

  • हितग्राहियों को प्रतिमाह अब 500 रूपए का होगा भुगतान
    राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 26 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पेंशन योजनाओं में 150 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके तहत जुलाई 2023 से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (60-79 आयु वर्ग), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों को 350 रूपए के स्थान पर प्रतिमाह 500 रूपए डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातें में भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मार्च 2023 के विधानसभा बजट सत्र के दौरान पेंशन योजनाओं में 150 रूपए बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई थी।  

Contact- 

Chhattisgarh