छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम 2022 तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम 2022 तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 29 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण के अंतर्गत जिला नियमितिकरण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण अधिनियम 2022 के तहत पूर्व निर्धारित तिथि में वृद्धि करते हुए 13 अगस्त 2023 तक आवेदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि यह अधिनियम निवेश क्षेत्र में रहने वाले जनसामान्य से जुड़ा हुआ है एवं शासन की कल्याणकारी नीतियों से संबंधित होने के कारण विशेष परिस्थिति में अधिनियम प्रावधान के तहत जनसामान्य को सुविधा देते हुए अतिरिक्त 30 दिवस की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, उप संचालक नगर निगम श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh