राजांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 30 जुलाई। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा राजनांदगांव पेंड्री निवासी श्रीमती सुमन साहू ध.प. गिरधर साहू के द्वारा शिकायत की गई है तथा संघ में भी दस्तावेजों के साथ जानकारी दी गई है जिसमें पुलिस द्वारा गलत विवेचना कर निर्दोष व्यक्ति को जेल में डालने वाले तथा अवैध वसूली करने वाले पुलिस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावे। उन्होंने कहा कि पेंड्री निवासी गिरधर साहू के विरुद्ध जमीन क्रय-विक्रय के मामले होने के बावजूद प्रार्थीगणों से अवैध सांठ-गांठ कर विभिन्न धाराओं के तहत उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में सुमन साहू ने समाज को सौंपे गए दस्तावेज में कहा है कि विनिता मदान एवं विवेक मदान द्वारा जमीन के टूकड़े का सौदा भूमि खसरा नंबर 629 का हुआ था जिसे बदलकर 625 कर दिया गया।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गिरधर साहू की पत्नी जो कि काफी निराश व परेशान है उसके साथ जमीन खरीदी में धोखाधड़ी की गई है साहू संघ ने समस्त शिकायती दस्तावेजों का परिक्षण अधिक्ताओं से भी कराया गया है। जिसमें विनिता मदान, विवेक मदान ने सोची समझी राजनीति के तहत उन्हें फंसाया बसंतपुर पुलिस थाने ने 5 लाख रुपये की मांग की नहीं देने पर पति गिरधर साहू को जेल भेज दिया तथा उन्हें (सुमन साहू) उन्हें जेल नहीं भेजने एफआईआर नहीं करने के एवज में उनसे 2 किश्तों में लगभग ढाई लाख रुपये लिया गया। सुमन साहू के अनुसार यह राशि उनके बेटे एवं टिकम साहू ने पुलिस को किसी विभास के नाम के सिपाही को देना बताया।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुमन साहू ने कहा उनके साथ धोखाधड़ी की गई। गलत विवेचना कर निर्दोष व्यक्ति को जेल में डालने अवैध वसूली करने वाले थानेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए गृहमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई है। न्याय नहीं मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं दूसरी ओर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा शिकायतें गृहमंत्री, पुलिस अधीक्षक को की गई है। उचित जांच नहीं हुई, न्याय नहीं मिला तो जिला साहू संघ थाने का घेराव करेगा, प्रदर्शन आंदोलन करेगा।