राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) आईबी ग्रुप के प्रेसिडेंट डॉ. रवीन्द्र कुमार जायसवाल का नाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य के लिए मनोनीत किया गया है। 11 अक्टूबर को कृषि एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किये गए एक पत्र के माध्यम से इस चयन की जानकारी प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि डॉ. आर. के. जायसवाल आईबी ग्रुप के साथ पिछले 22 वर्षों से पोल्ट्री उद्योग के लिए कार्य कर रहे है। डॉ. जायसवाल छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष, विश्व पोल्ट्री वैज्ञानिक संघ के सम्मानित सदस्य, शैक्षणिक परिषद छत्तीसगढ़, कामधेनु पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, और पशु चिकित्सक संस्थान के सदस्य हैं। साथ ही वह छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उच्च शिक्षा टास्क फ़ोर्स के भी सदस्य है|
आईबी ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बहादुर अली एवं समस्त पदाधिकारियों ने डॉ. जायसवाल की इस उपलब्धि पर पूरे समूह की ओर से उन्हें शुभकामनायें दी और कहा कि राष्ट्रपति द्वारा होना गर्व की बात है साथ ही पोल्ट्री और कृषि क्षेत्र के लिए भी लाभदायी है।