शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामवासियों का धरनानियुक्ति 15 दिन में करने का आश्वासन

शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामवासियों का धरनानियुक्ति 15 दिन में करने का आश्वासन


(धनराज जैन की रिपोर्ट)
डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़)। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव में ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा आस-पास के कई ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में पिछले लगभग 43 वर्ष से संचालित हो रहे हाई स्कूल एवं 30 वर्ष से हायर सेकेंडरी स्कूल के उन्नयन संचालन के साथ यहां छात्र-छात्राओं की संख्या 650 अध्ययनरत है। वर्ष 1992 से आज तक शिक्षकों का सेक्शन पोस्ट नहीं बढ़ाया गया जिसके कारण से विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। कई विद्यार्थी टीसी निकालकर दूसरे स्कूल में प्रवेश ले रहे है। जिसकी वजह से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगांव की दर्ज संख्या प्रभावित हो रही है।


ग्रामवासी ग्राम पंचायत शाला विकास समिति सहित आस-पास के ग्रामवासियों ने पिछले कुछ वर्षों से लगातार विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति एवं नियमित भृत्य तथा चौकीदार की नियुक्ति बाबत् मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक जिला पंचायत एसडीएम डोंगरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ सहित जिला शिक्षा अधिकारी को बार-बार मांग पत्र भी भेजते रहे है। सरपंच छबिल साहू व शाला विकास समिति के अनुसार गत 28 जुलाई को बेलगांव स्कूल में विषयवार शिक्षक एवं नियमित भृत्य की नियुक्ति दो दिन के भीतर नहीं करने पर आज 31 जुलाई को पूर्व में दी गई सूचना के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगांव के विद्यार्थी पंचायत प्रतिनिधि, शाला विकास समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा स्कूल में ताला लगाकर आज चक्काजाम प्रदर्शन किया गया। सरपंच साहू के अनुसार इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्याख्याता की नियुक्ति 15 दिन के भीतर करने का आश्वासन मोबाईल पर चर्चा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है। पश्चात धरना स्थगित हो गया।

Chhattisgarh