राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 31 जुलाई 2023। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास समिति की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम अरूण वर्मा उपस्थित रहे। एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि राजगामी संपदा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। राजगामी संपदा की कृषि भूमि लीज 2023-24 हेतु 13 ग्राम की कृषि भूमि को निविदा द्वारा प्रदान की गई है। वहीं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया है। 20 आंगनबाड़ी केन्द्र में राजगामी संपदा की ओर से स्मार्ट टीवी लगाया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रानी सूर्यमुखी देवी फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं राजगामी संपदा के ग्राम पाड़ादाह स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय गार्डन के सामने मेन रोड में रेलिंग लगाने की दिशा में कार्य किया जाना है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित रहे।
क्रमांक 115- उषा किरण ———————