बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) प्रदेश में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार हुवे । चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करने का आदेश मुख्यमंत्री पर श्री बघेल ने दिया ।मुख्यमंत्री को दी गयी जानकारी, अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी एसपी-आईजी को दिए आदेश, चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर/पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करें। सभी एसपी इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्यवाही करें। कलेक्टर और एसपी आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिंहांकित कर करें कुर्क। इस कार्यवाही में विलम्ब न हो।नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अधिकारियों के साथ आईजी-एसपी करें बैठक।हत्या के प्रकरणों में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 32% कमी आई है हत्या के प्रयास में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 37% कमी आई है