पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) 3 अगस्त। जैन दादाबाड़ी में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक दादा गुरुदेव इकतीसा जाप का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के सभी श्रावक श्रविकाओ ने भाग लेकर गुरु इकतीसा जाप करके धर्म आराधना के साथ जाप पश्चात भक्ति की, भक्ति के पश्चात आरती एवं मंगल दीपक करके गुरुदेव से संघ समाज की तरक़्क़ी सुख शांति की मनोकामना की।
विगत 30 वर्षों से लगातार जारी इकतीसा जाप में संघ के सभी श्रावक श्राविकाए भाग लेकर मनोकामना पूरी हेतु प्रार्थना करते है l
अंतिम दिवस समाज के सभी श्रावक श्रविकाओ द्वारा प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक अखंड इकतीसा जाप रखा गया। जिसमें लगभग सभी लोगो ने क्रमशः भाग लेकर जाप आराधना की,जाप का प्रारंभ ट्रस्ट मंडल के वरिष्ठ संरक्षक भीख़मचंद लोढ़ा,अध्यक्ष हरीश कुमार जैन, सदस्य ललित जैन, जैन युवा मंच के अध्यक्ष अनिल जी जैन, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष विकास जी जैन,युवा मंच सदस्य ऋषभ बंगानी द्वारा दीप धूप प्रज्वलन के साथ इकतीसा जाप प्रारंभ किया गया ।
शाम को समापन के समय रात्रि 8 से 9 बजे तक समाज के सभी लोगो ने जाप की जाप के पश्चात सभी लोगो ने भक्ति की ।
जाप समापन के पश्चात आरती मंगल दीपक का लाभ बुधमल बीरो बाई लोढ़ा परिवार के गिरेन्द्र कुमार श्रेयांश कुमार लोढ़ा ने लिया ।
जाप आराधना में विशेष रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष हरीश लोढ़ा, उपाध्यक्ष यशवंतरा बंगानी, भीख़मचंद लोढ़ा, सचिव शिखर लोढ़ा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र डाकलिया,सह सचिव अशोक लोढ़ा,सदस्य ललित बोथरा, दीपक लोढ़ा, सिद्धार्थ जैन,जैन युवा मंच अध्यक्ष अनिल जैन, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष विकास लोढ़ा, रोहित जैन,महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती नगीना देवी लोढ़ा, श्रीमती लीला देवी लोढ़ा, श्रीमती ममता बंगानी, श्रीमती ममता लोढ़ा,श्रीमती सुनीता डाकलिया, श्रीमती विभा लोढ़ा, श्रीमती गोल्डी लोढ़ा, श्रीमती राजू लोढ़ा के साथ समाज के सभी का सहयोग सराहनीय रहा ।
सभी को सहयोगियों द्वारा प्रभावना भी दी गयी
श्री खरतरगच्छ हैं श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट अध्यक्ष हरीश कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में धार्मिक आयोजनों में सहयोग की अपील की है।