बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 8 अगस्त। विगत दिनों पुलिस व नगर पालिक निगम सयुक्त आयोजित बैठक के अंतर्गत लिए गए निर्णय के अनुसार यातायात एवं नगर पालिक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतू टीम गठित की गई।
टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी दस्ते के रूप में नियमित कार्यवाही की जाएगी, जिसके अंतर्गत आज उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मार्गदर्शन में यातायात बल के साथ जिला अस्पताल के मुख्य गेट, मार्ग पर व पुराना स्टैंड , तेलीपारा मार्ग व सिम्स हॉस्पिटल के सामने मुख्य सड़क पर अत्यधिक दबाव रहता है जिससे आवागमन सुगम रखने हेतु ठेले,खोमचे गुमटी,ऑटो के साथ ही एंबुलेंस को टीम द्वारा हटाया जा कर समान, ठेले जप्त भी किया गया।
इससे पूर्व भी जेल लाइन तिराहा से छत्तीसगढ़ स्कूल, बृहस्पति बाजार,पोस्ट ऑफिस तिराहा, नेहरू चोक रोड,मुंगेली नाका तक,गांधी चौक, अतिक्रमण करने वाले ठेले,गुमटी,दुकान संचालकों पर कार्यवाही गई।
इस कार्यवाही में नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ते के प्रमिल शर्मा, शिव जयसवाल , संतोष कुमार एवं यातायात पुलिस के निरीक्षक नवीन देवांगन, सहयोग सुनील राठौर, ललित कार्की, नरेंद्र टंडन सहित टीम के तमाम सदस्य कार्यवाही में शामिल रहे।