स्टेट हाई स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी का किया जाएगा सम्मान

स्टेट हाई स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी का किया जाएगा सम्मान

स्टेट हाई स्कूल की प्रतिभाएं सम्मानित की जायेंगी।

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)10 अगस्त. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्टेट हाई स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित किये जायेंगे। सम्मान समारोह शाला के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रायाजित किया जायेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए भू. पू. छात्र श्री अजय शुक्ला ने बतलाया कि स्टेट हाई स्कूल के 1979 बैच के कुछ विद्यार्थियों ने विगत 7 वर्षों से शाला के छात्रों को प्रावीण्यता के आधार पर सम्मानित करने की अभिनव परंपरा आरंभ की है। इसके अंतर्गत सभी कक्षाओं के प्रथम तीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शाला के गरिमामय समारोह में आयोजित किया जाता है जिसमें भू. पू. छात्र भी उपस्थित होते हैं।

इस वर्ष प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार का विवरण निम्नानुसार है –

कक्षा 6– श्री अजय श्रीमती सुनीला शुक्ला द्वारा प्रायोजित स्व. शिवशंकर जी स्व. श्रीमती दुर्गादेवी शुक्ला स्मृति छात्रवृत्ति ।
कक्षा 7 – श्री मुरलीधर सोमानी द्वारा प्रायाजित स्व. रामप्रताप जी स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी सोमानी स्मृति छात्रवृत्ति।

कक्षा 8– श्रीमती मोनालीसा सेन (फरीदाबाद) द्वारा प्रायोजित -स्व. अरविंद कुमार जी स्व. श्रीमती माधुरी झा स्मृति छात्रवृत्ति ,

कक्षा 9– श्री श्यामसुंदर गोयल द्वारा प्रायाजित स्व. सीताराम जी स्व. श्रीमती शांतिदेवी गोयल स्मृति छात्रवृत्ति ,

कक्षा 10 इंजी. जेड.एम. खान – डॉ. श्रीमती रजिया खातून खान (रायपुर ) द्वारा प्रायोजित स्व. मोहम्मद अब्दुस्सत्तार खान स्मृति छात्रवृत्ति ,

कक्षा 11– इंजी. जेड.एम. खान – डॉ. श्रीमती रजिया खातून खान (रायपुर ) द्वारा प्रायोजित स्व. मुनीर मोहम्मद स्मृति छात्रवृत्ति ,

कक्षा 11 इंजी. जेड.एम. खान – डॉ. श्रीमती रजिया खातून खान (रायपुर ) द्वारा प्रायोजित स्व. डॉ. अजीज अहमद स्मृति छात्रवृत्ति जीव विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सहित कुल उन्नीस विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।

Chhattisgarh