मोहला विकास खंड के सुदूर वनांचल के ग्राम करमरी में विश्व आदिवासी समारोह का आयोजन 13 अगस्त को

मोहला विकास खंड के सुदूर वनांचल के ग्राम करमरी में विश्व आदिवासी समारोह का आयोजन 13 अगस्त को

संसदीय सचिव मंडावी सहित छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के समाज प्रमुख रहेंगे उपस्थित

राजनांदगांव़(अमर छत्तीसगढ़) 11 अगस्त 2023
मोहला मानपुर एवं अंबागढ़ चैकी जिले के अंतर्गत मोहला ब्लॉक के महाराष्ट्र सीमा पर स्थित सुदूर वनांचल के ग्राम करमरी में रविवार 13 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक पालेन्द्र हारमे ने बताया कि गोण्डवाना समाज केंद्र वासड़ी एवं गोण्डवाना युवा वासड़ी के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक इन्द्रशाह मण्डावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोण्डवाना समाज केंद्र वासड़ी के अध्यक्ष विष्णु पदमाकर करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त सीईओ जिला पंचायत गोंदिया महाराष्ट्र राजकुमार पुराम, गोण्डवाना समाज के संभागीय महासचिव संजीत ठाकुर, गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी बालोद चंद्रेश ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष मोहला रमेश हिड़ामे, संभागीय सलाहकार गोविंद टेकाम, गोण्डवाना समाज के युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष अंगद सलामे सहित अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद गोटे, जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लखन सोरी, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ के संभागीय उपाध्यक्ष मन्नेसिंह मण्डावी, संभागीय सचिव पुरूषोत्तम मण्डावी के अलावा ग्राम पटेल करमरी संतोष नूरूटी, राम नुरेशिया, काशीराम बोगा, तिजउ राम तुलावी, दामेसाय पदमाकर, अमर पुराम, सुरेंद्र कोर्राम सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। सभी स्वजातिगणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

Chhattisgarh