अटल टिंकरेथन में वेसलियन के युवावैज्ञानिकों ने पाया तीसरा स्थान

अटल टिंकरेथन में वेसलियन के युवावैज्ञानिकों ने पाया तीसरा स्थान


न्यायधानी बिलासपुर में जुटे 111 स्कूलों के 315 बाल वैज्ञानिक…..
राजनांदगांव/ बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)11 अगस्त । छत्तीसगढ़ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किए गए विद्यार्थियों की प्रतिभा को पंख लगते देखा गया । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न मॉडल तैयार करने की तकनीक से शिक्षित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में न्यायधानी बिलासपुर में 111 स्कूलों के 315 बाल वैज्ञानिकों ने अपने द्वारा किए गए आविष्कारों का प्रदर्शन किया ।
विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर शहर में बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने नीति आयोग की विशेष पहल पर अटल टिंकरेथन का आयोजन दयालबंद स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल में किया गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश के 111 स्कूलों ने उक्त आयोजन में हिस्सा लेते हुए 315 अलग-अलग विषयों पर तैयार किए गए प्रादर्शों का प्रदर्शन किया । स्थानीय वेसलियन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्रों ने भी अटल टिंकरिंग लैब के शिक्षक मुकेश देवांगन के दिशा निर्देश पर वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर अपना मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया । अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी धनंजय पांडे की उपस्थिति में विशेषज्ञ दल द्वारा सभी मॉडल का निरीक्षण किया गया ।

उक्त प्रदर्शनी में वेसलियन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी शाला की गुणवत्ता शिक्षा का परचम लहराया । प्रदर्शनी में छात्र टिकेश्वर पंच तिलक, कुमारी धारा सिन्हा एवं मंतासा इकबाल ने शाला के प्राचार्य अजीत स्कॉट के विशेष दिशा निर्देश पर मॉडल तैयार करते हुए अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन कर दिखाया । मॉडल तैयार करने में शाला की शिक्षिका श्रीमती रितु साहू , मंजरी यदु तथा लैब असिस्टेंट विनोद पटले का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।

Chhattisgarh