बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 12 अगस्त। नगर निगम सभा कक्ष में यूनिसेफ जिला सलाहकार रूमाना खान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया ।जिसमे समाज में प्रभावशाली रूप से कार्य कर रहे व्यक्तियों, सोशल मीडिया हैंडलर्स, पत्रकार साथी और जिले में कार्यरत सक्रिय एवम प्रभावी स्वयंसेवकों को बुलाया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सामाजिक कार्यों को प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान कर जिले के आखरी कोने तक जागरूकता पैदा किया जा सके विषय पर रहा। कार्यशाला में सभी ने अपनी अपनी राय प्रस्तुत कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
सामाजिक व्यवहार परिर्वतन लाने के लिए उचित प्रयासों पर बातचीत कर प्रत्येक दिनचर्या में छोटी छोटी बदलाव से हम कैसे एक बड़ा बदलाव ला सकते है पर सभी की राय साझा की गई। महिलाओं और बच्चों से संबंधित विषय जैसे एनीमिया, संस्थागत प्रसव, स्तनपान, बाल अधिकारों का संरक्षण, बाल मजदूरी एवम शिक्षावृत्ति , गुड पेरेंटिंग, पोषण, POCSO, सब्सटेंस एब्यूज, KOTPA, लिंग भेद, मेंटल हेल्थ एवम क्लाइमेट चेंज पर बात की गई।
कार्यक्रम में गुरुघासी दस विश्वविद्यालय, बिहेवियर क्लब, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र एवम सीजी एग्रिकों समिति और यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम मनोबल के सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित रहे। साथ ही समाज में प्रभावशाली ढंग से कार्य कर रहे व्यक्तित्व जैसे एनएसएस जिला प्रभारी, एनजीओ वर्कर्स, चाइल्डलाइन जिला समन्वयक, स्कूल टीचर्स, FNSW ब्लॉक कॉर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर YRGCARE OSC ट्रांसजेंडर श्रेया श्रीवास,SHG पीआरपी, पत्रकार साथी, बिलासपुर स्मार्ट सिटी एवम बिलासपुर में रहने वाले सोशल मीडिया पेज हैंडलर्स भी उपस्थित रहे। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पुरषोत्तम पांडे जी द्वारा बाल अधिकारों और संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी उपस्थित अथितियों को यूनिसेफ द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यवहार परिर्वतन इनसाइट्स पर अपने अपने इस्तर पर आगामी दिवसों में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी के द्वारा संबंधित विषयों को गंभीरता से लेते हुए जमीनी इस्तर पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई एवम समय समय पर अपनी ओर से सफलता की कहानियां साझा किए जाने के लिए समर्थन दिया गया। साथ ही नेहरू युवा केंद्र एवम एनएसएस द्वारा संचालित “मोर माटी मोर देश” अभियान को समर्थन देते हुए सभी के द्वारा शपथग्रहण किया गया और रोपण किए जाने हेतु पौधे वितरण किए गए।