महाकाल मंदिर में भस्म व श्रृंगार आरती
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 अगस्त। सावन के छठवे सोमवार को महाकाल मंदिर (सिंघोला) में सुबह 2.30 बजे अभिषेक होगा और 4.30 बजे से भस्म आरती एवं श्रृंगार आरती होगी। आरती के बाद दोपहर 2 बजे चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा निकलेगी।
अब तक शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पालकी यात्रा निकाली जा चुकी है। डोंगरगांव व डोंगरगढ़ में भी पालकी यात्रा निकाली गई।
अब छठवें सावन सोमवार को हमालपारा मां लक्ष्मी मंदिर से चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा दोपहर दो बजे से निकलेगी। यह यात्रा गुड़ाखू लाईन, आजाद चौक, गौशाला मार्केट, गांधी चौक, दुर्गा चौक, शीतला मंदिर रोड, फौव्वारा चौक, महाकाल चौक, सिनेमा लाईन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, कमल टाकीज चौक से होते हुए इंदिरा सरोवर में विश्रम करेगी। श्री डागा ने सभी शिवभक्तों से पालकी यात्रा में सहभागिता की अपील की है। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।