चमत्कारी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में दादागुरुदेव के इक्तिसा जाप के सातवें दिन पर्युषण महापर्व प्रारंभ

चमत्कारी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में दादागुरुदेव के इक्तिसा जाप के सातवें दिन पर्युषण महापर्व प्रारंभ

गुरुवाणी सुन क्रोध मिटाओ , पर्युषण पर्व है आया – भक्ति गीत से दिया वीरप्रभु का संदेश

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 14 अगस्त। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के सातवें दिन पर्युषण महापर्व का आरम्भ हुआ ।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि श्री पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में प्रातः सामुहिक स्नात्र पूजा , अष्ठ प्रकारी पूजा , नवांगी पूजा व मंगल आरती में सैकड़ों खरतरगच्छ जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया । रविवार की वजह से बच्चों ने नवांगी पूजा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप के सातवें दिन श्री पर्युषण पर्व आरम्भ होने से इक्तिसा जाप के साथ प्रख्यात भजन गायक निर्मल पारख व विवेक बैद ने प्रभु भक्ति की अलख जगाई । प्रभु भक्ति के माध्यम से वीरप्रभु के संदेश जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया ।

गुरुवाणी सुनकर क्रोध मिटाओ , सभी पर्वो का राजा आया , पर्युषण पर्व आया , जैनों का त्यौहार आया भजन से समां बांधे रखा । सोमवार पूनम तेरे दर्शन की महिमा है भारी , तेरे दर पे सर झुकाने आते लाखों नर नारी , मालपुरा तेरा सच्चा है धाम सुनले कुशल गुरु मेरा प्रणाम भजनों से दादागुरुदेव की भक्ति की इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी बोली में ओ अजमेर वाले मैं तोला सिमरथों गा , ओ दादा रायपुर वाले मैं तोला सुमिरथों गा भजनों से चारों दादागुरुदेवों की चमत्कारों का वर्णन करते हुए अंधा ला ते आंखे दे दी गूंगे ला दे दी बोली , भजन प्रस्तुत किए । पर्युषण पर्व के अवसर पर प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति होगी । आज विमल महिला विंग्स द्वारा प्रभु भक्ति होगी । प्रतिक्रमण महाविदेह आराधना केंद्र में होगा । इक्तिसा जाप में ललित लुनिया , डॉ योगेश बंगानी , संतोष झाबक , धीरेन्द्र सेठ , वर्द्धमान चोपड़ा , निर्मल पारख , प्रसन्न चोपड़ा , राजू रांका , विवेक बैद , जयंती लोढ़ा , मंजू कोठारी , ममता सुराना , मयूरी गोलेछा , दीप्ति बैद की सक्रिय भूमिका है ।

Chhattisgarh