स्टेट जुनियर अंडर-19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटींग चेस चैम्पीयनशीप 15 अगस्त से

स्टेट जुनियर अंडर-19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटींग चेस चैम्पीयनशीप 15 अगस्त से


राजनांदगांव ( अमर छत्तीसगढ) 14 अगस्त। प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा स्टेट जुनियर अंडर-19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटिंग चेस चैम्पीयनशीप का आयोजन राजनांदगांव के अग्रसेन भवन में आज दिनांक 15 अगस्त से 18 अगस्त तक किया गया है। शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि उक्त चैम्पीयनशीप अंतर राष्ट्रीय नियमो के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी।

चैम्पीयनशीप में 4-4 खिलाडियो का चयन गुजरात मे 20 सिंतबर से 28 सिंतबर तक अयोजित जुनियर अंडर-19 चेस चैम्पीयनशीप के लिये किया जावेगा।
स्टेट जुनियर अंडर-19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटींग चेस चैम्पीयनशीप मंगलवार 15 अगस्त दोपहर 2.30 उद्धघाटन समारोह स्थानीय अग्रसेन भवन में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडेय सांसद जिला शतरंज संघ के आयेाजन प्रभारी ऋषभ नाहटा एवं विनोद लोहिया ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। अग्रसेन भवन के हॉल को विशेष रूप से तिरंगा झण्डे के रंगों से सजाया गया है।
चैम्पीयनशीप में कुल 70 हजार रूपये नगद राशि के पुरूस्कार प्रदान किये जावेगें। जिसमें ओपन एवं गल्र्स केटिगिरी में प्रथम ईनाम 5000/- एवं ट्राफी, द्वितीय 4000/- एवं ट्राफी, तृतीय 3000/- एवं ट्राफी, चतुर्थ 2000/- एवं ट्राफी, पांचवा 1500/- एवं मेडल, छठवां 1500/- एवं मेडल सांतवा 1000/- एवं मेडल तथा आंठवा 1000/- एवं मेडल प्रदान किये जावेगें। इसके अलावा आयु वर्ग में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर -15 एवं अंडर-17 में भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा, साथ ही भाग लेने वाले सभी खिलाडीयों को ई – सर्टीफिकेट प्रदान किया जावेगा।

प्रथम पुरुस्कार के सहयोगी स्व. श्रीकिशन अग्रवाल की स्मृति में सुभाष शशांक अग्रवाल द्वारा प्रदत्त, द्वितीय पुरूस्कार सत्यनारायण समीर पोद्दार द्वारा प्रदत्त, तृतीय श्री राधाकृष्ण गैस एजेसी द्वारा संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदत्त एवं चतुर्थ पुरूस्कार स्व. श्री राधाकिशन अग्रवाल की स्मृति में लोकेश, भावेश अग्रवाल द्वारा प्रदत्त किया जावेगा। इसी तरह भोजन के सहयोगी रचित शशांक अग्रवाल होगें। कार्यक्रम के सहयोगी प्रायोजक आशीष एनएक्स एवं ज्वेलर्स, सोनराज त्रिलोकचंद ज्वेलर्स व बरडिया ज्वेलर्स है। उक्त जानकारी आयोजन के मिडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।

Chhattisgarh