सरहद पर तैनात जवानों के लिए राष्ट्रीय करणी सेना ने भेजी राखियां

सरहद पर तैनात जवानों के लिए राष्ट्रीय करणी सेना ने भेजी राखियां


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)17 अगस्त। देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों की कलाइयां अब सुनी नहीं रहेंगी अक्सर कर सीमा पर तैनात सेना के जवानों को समय पर राखियां नहीं मिल पाती है जिसके चलते जवानों की सरहद पर तैनात जवानों के लिए राष्ट्रीय करणी सेना ने भेजी राखियांकलाइयां रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भी सुनी रहती हैं लेकिन इस बार ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के तहत जिलेभर से तकरीबन 31000 राखियां जवानों के लिए भेजी जा रही है श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने 11000 राशियों का योगदान देकर अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
बता दें कि इस साल एक अनोखी पहल करते हुए आर्मी से रिटायर्ड जवानों के लिए ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान चलाया गया है इस अभियान को जिले में बड़ी सफलता भी मिल रही है इस अभियान के तहत देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखियां भेजी जा रही है अभियान में जिले भर के अलग-अलग संस्थाओं के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया है छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा श्री श्याम सेवा मंडल सहित श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने इस अनुभव पहल में हिस्सा लेते हुए जवानों को 16000 राखियां भेजी है ताकि सेना में पदस्थ किसी भी जवान की कलाई रक्षाबंधन के अवसर पर सुनी ना रहे। इस अभियान में जिले भर की शैक्षणिक संस्थाएं और समाज सेवी संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया है सभी ने जवानों को अपनी ओर से राखियां भेजी है।
देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंच रहे
अभियान से जुड़े महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से जवानों के लिए राखियां एकत्र की गई है वहीं आसपास के राज्यों में जाकर समय रहते इस काम को किया जा रहा है राजनांदगांव के बाद उनका अगला पड़ाव नागपुर है जहां से राखियां एकत्र कर सेना में भेजी जाएगी। अभियान में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त सूबेदार आर के शर्मा रोशन ब्यौहारे प्रवीण कुमार साहू नीलेश्वर देवांगन गंगा दास साहू नरेश साहू ओमप्रकाश पी. राव, छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिंह श्री राष्ट्रीय करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष गोल्डी भदौरिया अमन बहादुर सिंह कपिल सिंह चौहान अजय कुशवाहा लाला यादव अर्चना सिंह परिहार सूर्यबाला सिंह नीम राजावत प्रभा ठाकुर रामदेव टावरी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा गुप्ता ने किया।

Chhattisgarh