श्री जैन श्वेतांबर समाज का चोपड़ा भवन महावीर जन्म वाचन महोत्सव में 14 स्वप्नों की बोली एवं 108 दीए से महाआरती

श्री जैन श्वेतांबर समाज का चोपड़ा भवन महावीर जन्म वाचन महोत्सव में 14 स्वप्नों की बोली एवं 108 दीए से महाआरती

पर्युषण पर्व के पांचवा दिन

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 17 अगस्त। श्री जैन श्वेतांबर समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2023 का गुरुवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग सुबह भगवान महावीर जन्म वाचन को बड़े ही धूमधाम से मनाया। विशेष शांति कलश की पूजा, सामायिक, कल्प सूत्र, भक्ति हुए । शाम को प्रतिक्रमण एवं रात्रि में 108 दिए से महाआरती एवं भक्ति की गई ।
जैन समाज के अध्यक्ष जैनेंद्र डाकलिया एवं प्रचार प्रसार प्रभारी अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व के गुरुवार को तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में भगवान महावीर का जन्म वाचन दिवस मनाया गया । सुबह एवं रात्रि में विशेष पूजा हुई उसके पश्चात 14 स्वप्नों की बोली लगाई गई । पूजन वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । समाज की श्रीमती शोभा मेहता एवं श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । उसके पश्चात रात्रि में जैन समाज के श्रावक एवं श्राविकाओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्ति मय बना दिया ।
इस अवसर पर संजय कोठारी, इंदरचंद बैद, संगीता भयानी, ज्योति भयानी, वैभव चोपड़ा, अमरेश जैन, पूर्णिमा सुराणा, पुष्पा बैद, अंजलि मेहता, भव्या, राशि, वंशिका, इच्छा, मौली, नक्श, महावीर, पंखुड़ी, दर्श, जिगर, प्रखर, अदित सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।

महावीर जन्म वाचन महोत्सव मे लगी 14 स्वप्नों की बोली

पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन चोपड़ा भवन तारबाहर में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन दिवस उत्सव मनाया गया। 14 स्वप्नों की बोली लगाई गई । श्वेत हस्ती की बोली जितेंद्र बोथरा, श्री वृषभ की बोली इंदरचंद शितेष बैद, श्री केसरी सिंह की बोली कचरीबाई प्रवीण रूपेश गोलछा, श्री लक्ष्मी जी की बोली तिलोकचंद झाबक, श्री पुष्पमाला जितेंद्र बोथरा, श्री सूर्यमंडल हीरचंद संजय चोपड़ा एवं श्री चंद्र मंडल बोली रवीन्द्र सुषमा जंदानी, श्री महाध्वज नथमल कोटडिया, श्री कुंभ विमल वैभव चोपड़ा, श्री पदम सरोवर सुभाष श्रीश्रीमाल, श्री देव विमान दिनेश मुनोत प्रवीण कोचर, श्री क्षीरसागर हंसराज संजय कोठारी, श्री रत्नों की राशि नरेंद्र तुषार मेहता ने बोली लगाई, निरधून अग्नि जैनेंद्र अभिनव डाकलिया । 14 स्वप्नों के अलावा श्री मुनीम जी एवं भगवान को पालने में बिठाने की बोली, पालना झुलाने की बोली, डंका बजाने की बोली एवं अन्य बोली लेने वालों में शशिकांत रमेश भयानी, पंकज बरड़िया, कचरी देवी प्रवीण गोलछा, इंदर चंद सौरभ छाजेड़, डॉक्टर नीरज उषा संडे, राजेश पारसमणि है । कार्यक्रम का संचालन सुभाष श्रीश्रीमाल ने किया। 14 स्वप्नों के बारे में समाज की 11 वर्षीय अतुल्या कोचर एवं राशिता मेहता ने बड़े विवरण पूर्वक किया ।

तपस्या करने वालों में….
तपस्या करने वालों में लगातार 47 दिनों तक एक समय भोजन कर एकासना करने वाली मेहता परिवार की बहू अंजली मेहता साथ ही मीनू मेहता, संगीता भयानी, ज्योति भयानी, शोभा मेहता का भी लगातार पांच दिनों से एकासना की तपस्या चल रही है । तपस्या में भावना चोपड़ा का अक्षय निधि का तप चल रहा है। इसी तरह समाज के कई श्रावक श्राविका गुप्त तपस्या भी कर रहे हैं।

बोली का लाभ
पर्युषण पर्व में प्रतिदिन बोली लगाई जा रही है । जिसमें शांति कलश, आरती संजय कोठारी परिवार एवं रात्रि में कुल नायक, दादा गुरुदेव मंगल दीपक की आरती की बोली अमरेश जैन ने धर्म लाभ लिया ।
इस अवसर पर नरेंद्र मेहता, सुभाष श्रीश्रीमाल, दिनेश मुनोत, संतोष चोपड़ा श्रीमती ललिता कोठारी, रवीन्द्र जंदानी, सुषमा, किरण चोपड़ा, प्रवीण कोचर, मीनू मेहता, अभिनव डाकलिया, अमित तुषार मेहता, पुष्पा श्रीश्रीमाल, गौतम बाफना, संजय जैन, अजय जैन, अपेक्षा चोपड़ा, राशि, पंखुड़ी, प्रखर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Chhattisgarh