दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे  मोक्ष सप्तमी पर प्राचीन स्फटिक प्रतिमा का स्वर्ण कलश अभिषेक शांति धारा कर निर्वाण लाडू चढ़ाया

दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे मोक्ष सप्तमी पर प्राचीन स्फटिक प्रतिमा का स्वर्ण कलश अभिषेक शांति धारा कर निर्वाण लाडू चढ़ाया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 23 अगस्त।

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मे आज मोक्ष सप्तमी के पावन पुनीत पर्व 23 अगस्त 2023 बुधवार को श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव बड़े ही भक्तिमय व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया की आज दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के 23 वे तीर्थंकर 1008 पार्श्वनाथ नाथ भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी साथ ही आज मुकुट सप्तमी पर्व भी है इस अवसर पर बड़े मंदिर मे आज धर्म प्रेमी बंधु समाज जन द्वारा 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान जी की अति प्राचीन स्फटिक की प्रतिमा का स्वर्ण कलशो सें अभिषेक शांति धारा कर आरती की गयी तत्पश्चात मोक्ष कल्याणक निर्वाण लाडू महा अर्घ चढ़ाया गया उपस्थित सभी लोगो ने भक्तिमय वातावरण मे पूजन अभिषेक शांति धारा कर विशेष धर्म लाभ लिया।

इस अवसर पर आज विशेष रूप सें सचिव राजेश रज्जन जैन, उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू, कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, प्रवीण जैन, सुजीत जैन, राकेश जैन, बंटी जैन, प्रणीत जैन समित जैन एवं बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्थित थी।

Chhattisgarh