डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) 31 अगस्त। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है । वैसे ही नया नया समीकरण बनते जा रहा है। वैसे ही डोंगरगांव विधान सभा से जहाँ दिनेश गांधी और भरत वर्मा का नाम राजनीतिक गलियारों में उभर कर आया है वही दूसरी और क्षेत्र से भाजपा में गहरी पैठ रखने वाले बेदाग छवि के तेज तर्रार और भाजपा के निष्ठा वान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है। साथ अभी वर्तमान में भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पद पर रहकर भुपेश सरकार और विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ उसकी नाकामी को जनता के बीच और क्षेत्र में प्रमुखता से रखने में सफलता हासिल की है।
साथ ही पूर्व में सन् 2014 से 2019 तक किसान मोर्चा महामंत्री और रोशन लाल साहू भारतीय जनता पार्टी मंडल लाल बहादुर नगर में पिछडा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है इनकी साहु सामाज में अच्छी खासी पकड़ हैं व ग्रामीण दशहरा समिति पटपर के अध्यक्ष है साथ ही विगत 24 वर्षो से भाजपा से जुड़े हुए है व आध्यात्मिक कार्यक्रमो में ईनका हमेशा योग दान रहता है ।
भारतीय जनता पार्टी डोंगरगांव के प्रत्येक बुथ में किसी न किसी कार्यक्रम को लेकर प्रवास में रहते हैं जिस तरह से जाति गत समीकरण उभर कर आ रहा है उससे यही लग रहा है कि भाजपा में साहू समाज से आने वाले रोशन साहू का नाम तेजी से आगे बढ़ रहा है ईनके दावेदारी को लेकर क्षेत्र के युवाओं महिलाओं व जनमानस ने उत्साह का माहोल हैं