अपहरण कर हत्या करने वाला आरोपी गिरप्तार
तखतपुर पुलिस ने जबलपुर से हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
धारा – 365,368, 302, 201, 120बी, भा.दं.वि.
गिरप्तार आरोपी गुलसेर अहमद पिता मोहम्मद अयुब उम्र 35 साल सा. पटेरा थाना मउगंज जिला
रीवा
जप्त सम्पत्ति हुण्डई आई 20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 व लोहे का रॉड, चाकू, मनुष्य बाल के – – अवशेष, मृतक का मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 ए.एल 1334, दो जोडी चप्पल
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 5 सितम्बर। विवरण इस प्रकार है कि मृतक भगवानराम विश्नाई के भाई श्रवण कुमार विश्नाई ने दिनांक 03.09.2023 को गुमइंसान कमांक 68 / 2023 दर्ज कराया कि भगवानराम विश्नोई दिनांक 02.09.2023 को अद्वित कृषि फार्म से घर जाने निकला था, किन्तु घर नहीं पहुंचा। गुमइंसान जांच दौरान कृषि फार्म से लगभग 01 कि.मी. दूरी पर भगवान राम का मोटरसायकल एवं चप्पल तथा उसी स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का चप्पल मिला था। कृषि फार्म में कार्य करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ पर पाया गया कि दिनांक 01.09.2023 को भगवानराम विश्नोई जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक सनम अंसारी के मध्य सब्जी के पैसे को लेकर मारपीट विवाद हुआ था, तथा जिस स्थान पर भगवानराम विश्नोई का मो.सा. मिला था उसी स्थान पर आई – 20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 को दिनांक 02.09.2023 को देखा गया था।
मामले की हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन पर टीम गठीत कर जबलपुर रवाना किया गया, जहां सनम अंसारी के भाई गुलसेर से पूछताछ करने पर बताया कि भगवानराम विश्नोई द्वारा सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी के साथ मारपीट किया गया था, इसी के बदला लेने नियत से गुलसेर अहमद, सहवान उर्फ सनम अंसारी व अन्नू गौर, एवं गुलशन सभी चारों मिलकर हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 में बांसाझाल आए और भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर हत्या कर दिए तथा शव को कुण्डा कबीरधाम सड़क किनारे फेंक दिए । मामले में आरोपी गुलसेर अहमद को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा फरार आरोपी सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी, अन्नू गौर एवं गुलशन की पतासाजी जारी है।
कार्यवाही में निरीक्षक एस.आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, उपनिरी. गोपाल सतपथी, सउनि मनोज शर्मा चौकी प्रभारी जूनापारा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राकेश भारद्वाज । एसीसीयू टीम – आरक्षक तरुण केशरवानी, प्रशांत राठौर का भूमिका रहा।