गिरप्तार आरोपी – सहबाज सरीफ उर्फ सनम अंसारी पिता मो. अयुब अंसारी उम्र 26 साल निवासी मउंगज जिला रीवा मध्यप्रदेश
जप्त सम्पत्ति – मृतक (अपहृत) के सिर में मारकर हत्या करने में प्रयुक्त स्टील का थरमस
तखतपुर(अमर छत्तीसगढ़) 8 सितंबर। मामले का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बांसाझाल चौकी जूनापारा थाना तखतपुर के भगवानराम विश्नोई व जबलपुर से आए स्वराज माजदा के चालक शहबाज सरीफ उर्फ सनम अंसारी के मध्य सब्जी के पैसे को लेकर मारपीट विवाद हुआ था तथा सब्जी व्यवसायी भगवानराम विश्नोई द्वारा सहवान सरीफ उर्फ सनम अंसारी के साथ मारपीट किया गया था, इसी के बदला लेने नियत से सहवान उर्फ सनम अंसारी अपने भाई गुलसेर गुलसेर अहमद व साथी अन्नू गौर, गुलशन खान, शोएब उर्फ छोटू सभी पांचों मिलकर हुण्डई आई-20 कार क्रमांक MP 20 CL 9305 तथा एक अन्य कार में एक साथ बांसाझाल आए और भगवानराम विश्नोई का अपहरण कर, सभी ने मिलकर मृतक भगवानराम विश्नोई से मारपीट किए व शहवाज उर्फ सनम अंसारी द्वारा स्टील के थरमस से भागवानराम विश्नाई के सिर में मारकर हत्या कर दिया तथा शव को कुण्डा कबीरधाम सडक किनारे फेंक दिए थे, पूर्व में प्रकरण के आरोपी गुलसेर अहमद को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
मामले में आरोपी शहवाज सरीफ उर्फ सनम अंसारी को जबलपुर सेे गिरप्तार कर उसके पास से मृतक के सिर में मारकर हत्या करने में प्रयुक्त स्टील के थरमस को जप्त कर रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है।
कार्यवाही में – चौकी प्रभारी जूनापारा, सउनि मनोज शर्मा प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, आकाश निषाद
एसीसीयू टीम – प्रधान आरक्षक देवमल पुहुप, आरक्षक निखिल जाधव का भूमिका रहा।