डोंगरगांव में हुआ कांग्रेस विधायक का पुतला दहन….21 बिन्दुओं पर आरोप पत्र जारी कर भाजपा ने घेरा विधायक निवास

डोंगरगांव में हुआ कांग्रेस विधायक का पुतला दहन….21 बिन्दुओं पर आरोप पत्र जारी कर भाजपा ने घेरा विधायक निवास

डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) 11 सितंबर। (रिपोर्टर धनंजय गोस्वामी )

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन में जोश खरोश दिखा । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू पर 21 बिन्दुओं में आरोप लगाते हुए उनके निवास का घेराव किया। एक साल के अंतराल में लगभग चौथी बार विधायक के खिलाफ हुए
निवास घेराव में 5/6 जगहों पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला भी फूंका।
भाजपा ने राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा लगातार दूसरी बार क्षेत्र से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे दलेश्वर साहू पर अनेक
तरह के आरोप लगाये हैं। भाजपा ने आरोप पत्र जारी करते हुए विधायक श्री साहू पर सत्ता के भूखे और राजनीति को स्वार्थपूर्ति का साधन मानकर काम करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि पिछले दस वर्षों में विधायक ने कथित ईमानदारी का चादर ओढक़र न सिर्फ अपना उल्लू सीधा किया, वरन् आमजनता को ठगने का काम भी किया। दर्री एनिकट में किसानों की जमीन बहने के बाद भी विधायक मौन रहे। आज तक किसानों के 16 एकड़ जमीन बहने के बाद भी विधायक ने स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया
है।
इसके अलावा विधायक की अदूरदर्शिता के कारण डोंगरगांव नगर के लिए आवश्यक जल आवर्धन योजना का मामला खटाई में पड़ा। भाजपा द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक द्वारा स्वेच्छानुदान व जनसंपर्क राशि का जमकर दुरूपयोग
किया गया है। उन्होनें न सिर्फ अपनी पत्नि श्रीमती जयश्री साहू की संस्था सृजन फाउण्डेशन को 5 लाख रू. दिया वरन् कांग्रेस के सेक्टर प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को स्वेच्छानुदान से मोटी रकम दी गई ।
डोंगरगांव नगर पंचायत क्षेत्र में पट्टा वितरण में बंदरबाट, प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की हालत खराब है, मरम्मत तक नहीं हो पा रहा है, कई स्कूलों में भवन नहीं है, स्कूल व अस्पताल में स्टॉफ की कमी है, स्टॉफ की पूर्ति नहीं की जा रही है।



आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा के दिनेश गांधी, भरत वर्मा, खेदूराम साहू, निरेन्द्र साहू, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, राजू गोस्वामी ,टामेश्वर साहू, शिवनारायण साहू, रामकुमार गुप्ता, बोधीराम साहू, डिकेश साहू, राजा जैन, टीलेंद्र देवांगन, श्रेणिक बोथरा, प्रवेश ठाकुर, विजय जैन, तिमेश साहू, मनीष साहू, जितेन्द्र वर्मा, राजू यादव, भानु सोनी, गजेन्द्र साहू, दुर्गेश सिन्हा, नसीब रात्रे, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Chhattisgarh