पूर्व जिलाध्यक्ष कमल किशोर हुए शामिल, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 17 सितंबर। गत दिवस साहू समाज भवन तुमडीबोड में तहसील साहू संघ डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व छुरिया के प्रमुख पदाधिकारियो की एक बैठक जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू, पूर्व महामंत्री अमरनाथ साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमति नीरा साहू, तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव हेमंत साहू, डोंगरगढ़ अध्यक्ष हंसराज साहू, छुरिया सचिव ज्ञानचंद साहू की मौजूदगी में संपन्न हुई ।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा संविधान संशोधन पर मांगे गए सुझाव पर वर्तमान डेलीगेट प्रणाली मे 3 सदस्यीय चुनाव प्रणाली को बंद कर 8 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्वाचन प्रणाली जो पूर्व मे थे उसे पुनः लागू किए जाने, संविधान संशोधन हेतु प्रदेश स्तरीय आमसभा आयोजित कर चर्चा कराए जाने, निर्वाचन से भरे जाने वाले पदो पर मनोनयन पर प्रतिबंध लगाने, अन्तर्जातीय प्रकरणो की सुनवाई परिक्षेत्र व तहसील स्तर पर कराए जाने, आदि विषय पर सुझाव भेजने पर आमसहमति बनी।
इसके अलावा प्रदेश स्तर, जिला स्तर पर संवैधानिक व्यवस्था अनुसार कोर ग्रुप का गठन, वर्तमान डेलीगेट की समाज मे भूमिका, जिला साहू संघ के एक साल के कार्यकाल की समीक्षा, आगामी विधान सभा चुनाव मे समाज की भागीदारी व भूमिका, सामाजिक सदभाव आदि विषयो पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक मे पूर्व जिला सहसचिव धरम साहू, डोंगरगाव तहसील सचिव धनराज साहू, अंकेक्षक डा प्रेमदास साहू, संयोजक मूलचंद साहू, सहसंयोजक हेमसिंग साहू, सहसचिव श्रीमति पूर्णिमा साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष झिथराटोला श्यामसुंदर साहू, तुमडीबोड परिक्षेत्र इन्द्रसेन साहू, सचिव राजेश साहू, दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक हेमन साहू, हेमचंद साहू, आदि प्रमुखजन सम्मलित हुए।